उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका - मथुरा अपराध समाचार

मथुरा स्थित एक नाले में अज्ञात महिला का शव मिला है. शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

मथुरा में महिला का शव बरामद
मथुरा में महिला का शव बरामद

By

Published : Jul 2, 2021, 5:59 AM IST

मथुरा : वृंदावन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अक्रूर खादर स्थित नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला शव को नाले से बाहर निकलवाया. शव देखने में 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. इससे हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें-12 साल की बच्ची को जिंदा जलाया, दुष्कर्म की आशंका

हत्या कर नाले में फेंका शव

गुरुवार की दोपहर अक्रूर खादर स्थित नाले में करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने महिला के शव को नाले से बाहर निकालकर व शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details