मथुराःसदर बाजार थाना क्षेत्र की इंदुपुरम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी का पति और ससुरालीजन शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और आएदिन पैसों की मांग करते थे. पैसे की मांग के चलते ससुरालीजनों ने उनकी बेटी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता फांसी के फंदे पर मिली लटकी - suicide in sadar bazar police station
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली. परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी के ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी के ससुरालवालों ने उसे मार डाला.
शादी के बाद से ही विवाहिता को किया जा रहा था प्रताड़ित
बरसाना की रहने वाली सोनम की शादी 3 वर्ष पूर्व सदर बाजार थाना क्षेत्र की इंदुपुरम कॉलोनी के रहने वाले संदीप से हुई थी. उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई. मृतका की मां मीना ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व धूमधाम से दान-दहेज देकर अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही संदीप और उसके परिजन लगातार सोनम पर पैसे लाने का दबाव बनाने लगे. सोनम आएदिन हम लोगों से पैसा लिया करती थी.
ससुरालीजन विवाहिता पर डेढ़ लाख रुपये लाने का बना रहे थे दबाव
मां ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सोनम तकरीबन ढाई साल से मायके में ही रह रही थी. कुछ दिन पहले ही संदीप काफी निवेदन करने के बाद सोनम को ससुराल लेकर गया था. इसके बाद संदीप उसकी बेटी सोनम से डेढ़ लाख रुपये दुकान खोलने के लिए मायके से लाने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर संदीप और उसके परिजनों ने सोनम के साथ काफी मारपीट भी की थी. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि जब हमने पैसे देने से मना कर दिया तो संदीप और उसके परिजनों ने मिलकर सोनम को फांसी लगाकर मार डाला और हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया.