मथुरा:जिले केसुरीर थाना क्षेत्र के गांव नगला पाटी में उस समय दर्दनाक घटना हो गई. जब शशि (20) अपने पति पंकज (22) के साथ गैस चूल्हे पर बिरयानी बना रही थी. इस दौरान गैस लीक होने के कारण शशि और पंकज आग की चपेट में आ गए. गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण शशि की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पंकज की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मथुरा: बिरयानी बनाते समय महिला की जलकर मौत, पति की हालत गम्भीर - मथुरा की बिरयानी
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में बिरयानी बनाते समय गैस लीक होने से घर में आग लग गई. जिसमें घर में मौजूद पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए. जिसके बाद इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी.
दरअसल सुरीर थाना क्षेत्र के गांव नगला पाटी कार रहने वाला पंकज बिरयानी बेचने का कार्य करता है. घर पर ही पंकज अपनी पत्नी के साथ बिरयानी बना कर बाहर बेचने के लिए जाता है. मंगलवार को पंकज और उसकी पत्नी शशि घर पर गैस चूल्हे पर बिरयानी बना रहे थे. तभी अचानक से गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. इस दौरान दोनों आग की चपेट में आ गए. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण शशि की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पंकज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक पुलिस से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गयी है.