उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: महिला की जलकर मौत, परिजनों ने पति पर हत्या का लगाया आरोप - जलकर मौत

मथुरा में एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिजन ससुराल पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने हत्या की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत

By

Published : Dec 26, 2019, 5:07 PM IST

मथुरा: जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. साल 2003 में नीतू की राजकुमार नामक युवक से शादी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि नीतू की हत्या पति राजकुमार ने की है. वहीं राजकुमार के पिता का कहना है कि अवैध संबंध के चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता था. नीतू ने स्वयं आग लगाई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत

पति पर महिला को जलाने का आरोप

  • नीतू नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई.
  • परिजनों ने नीतू के पति राजकुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.
  • राजकुमार के पिता ने बताया कि नीतू-राजकुमार में अक्सर झगड़े होते थे.
  • गुस्से में आकर नीतू ने स्वयं आग लगा ली.
  • पुलिस नीतू के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: सूर्यग्रहण के दौरान खुला रहा द्वारिकाधीश मंदिर

नीतू के परिजनों का कहना है, कि पति राजकुमार के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने पत्नी नीतू को जलाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं नीतू के ससुर का कहना है, कि नीतू और राजकुमार के बीच अनबन चल रही थी. नीतू ने तीसरी मंजिल पर पहुंच कर अपने कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details