मथुराःजिले के छाता थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा में एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने पीटकर घर से निकाल दिया. उसका साथ देने के कारण उसके पति को भी घर से बाहर कर दिया गया. महिला का कहना है कि शादी के 6 साल बाद भी बच्चा न होने के कारण ससुरालीजन नाराज थे. मंगलवार रात पति और मायके पक्ष संग थाने पहुंची महिला ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
6 साल पहले हुई थी शादी
6 साल पहले रिफाइनरी थाना क्षेत्र के टाउनशिप की रहने वाली ज्योत्सना की शादी छाता थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा के रहने वाले हर्ष के साथ हुई थी. ज्योत्सना के परिजनों के अनुसार शादी के 2 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ तो पति को छोड़कर अन्य ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.