मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक कुएं से युवक-युवती का शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा भरकर युवक-युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई. शवों को देखकर प्रतीत हो रहा था कि युवक और युवती प्रेमी-प्रेमिका हैं, जिनकी हत्या कर शवों को कुएं में डाल दिया गया था. फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.
मथुरा: युवक-युवती का कुएं में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - मथुरा पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को कुएं में युवक-युवती का शव पड़ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक-युवती का कुएं में पड़ा मिला शव.
कुएं में पड़ा मिला युवक-युवती का शव
- मामला बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमई गांव का है, जहां सोमवार को एक कुएं में युवक और युवती के शव पड़ा मिला.
- ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
- घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
- पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
- पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक और युवती की हत्या की गई है या किस कारण से इनकी मौत हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Feb 24, 2020, 4:59 PM IST