मथुरा: जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब टीम ने दो दिन पूर्व अपहरण हुए एक मासूम को सकुशल बदमाशों के चुंगल से छुड़वाया. इतना ही नहीं मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और साथ ही एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा के थाना गोविंद नगर के मसानी क्षेत्र से यश शर्मा नामक बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. 11 मार्च को यश अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह वहां से लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे की काफी तलाश की गई. लेकिन वह नहीं मिला. लगभग 1:30 बजे के आसपास बच्चे के पिता को फोन पर फिरौती के तौर पर 6 लाख रुपये की मांग की गई. परिजनों ने बिना देरी किए मामले की सूचना पुलिस को दी.