उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: खेत से आ रहे किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला - जंगली सुअर का हमला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. जंगली सूअर के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

etv bharat
जंगली सुअर ने किया हमला.

By

Published : Jan 27, 2020, 6:21 PM IST

मथुरा:बलदेव थाना क्षेत्र के गांव लोहारा में एक किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. दरअसल, किसान अपने खेत में खाद डालकर वापस आ रहा था. इसी बीच रास्ते में कहीं से एक जंगली सूअर आ गया और उसने किसान पर हमला कर दिया. जंगली सूअर के हमले से किसान घायल हो गया. किसान को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला.

खेत में खाद डालकर आ रहा था किसान

  • बलदेव थाना क्षेत्र के लोहारा गांव में 44 वर्षीय गोवर्धन सिंह अपने खेत पर खाद लगाने गए थे.
  • खाद लगाकर वापस आते समय खेतों में से अचानक एक जंगली सूअर आ गया.
  • जंगली सूअर ने गोवर्धन सिंह पर पीछे से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.
  • शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने गोवर्धन सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-बलिया: गंगा यात्रा की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

इन दिनों जंगली सूअर का आतंक अपने चरम पर है. जंगली सूअर किसी को भी काटकर लहूलुहान कर देते हैं. कई दफा इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
-गोवर्धन सिंह, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details