उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पति की हत्या के बाद न्याय के लिए भटक रही पत्नी - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में औरंगाबाद की रहने वाली महिला के पति की 6 महीने पहले हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी. लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पति की हत्या के बाद न्याय के लिए भटक रही पत्नी.

By

Published : Aug 3, 2019, 5:34 PM IST

मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद की रहने वाली नजराना पति की हत्या के बाद न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. नजराना का कहना है कि 6 महीने पहले उसकी बहन समेत उसके पति और बच्चों ने मिलकर गोली मारकर उसके पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने नामजदों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

पति की हत्या के बाद न्याय के लिए भटक रही पत्नी.

क्या है पूरा मामला

  • सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद की रहने वाली नजराना के पति की 6 महीने पहले हत्या कर दी गई थी.
  • नजराना की सगी बहन, बहन के पति व बच्चों ने बदमाशों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी थी.
  • जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी.
  • लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
  • पीड़ित की पत्नी नजराना पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है.
  • आरोपी आए दिन राजीनामा के लिए नजराना के ऊपर दबाव बना रहे हैं, और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details