उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशिक मिजाज पति से परेशान पत्नी ने एसएसपी से लगाई गुहार

मथुरा में एक पत्नी अपने आशिक मिजाज पति की करतूतों से परेशान होकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. यहां उसने बताया कि उनके पति ने फर्जी चौथी शादी कर ली है. वहीं एसएसपी ने पीड़िता को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 4:44 AM IST

मथुरा: एक पत्नी अपने आशिक मिजाज पति की करतूतों से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. यहां पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति समाज कल्याण विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है. वह जिस भी जिले में ट्रांसफर होता है, वहीं पर अपने से आधी उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लेता है और झूठ बोल कर उनसे शादी कर लेता है. इस तरह से उसने अब तक चार फर्जी शादियां कर ली है और जब मैं इसका विरोध कर रही हूं, तो वह लगातार झूठे मामलों में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहा है.

आशिक मिजाज पति से परेशान पत्नी

अपनी शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची यह पीड़िता सोनिका मेहरोत्रा है. पीड़िता ने अपने पति पर चार शादी करने का आरोप लगाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति नवीन मेहरोत्रा मथुरा के राजीव भवन कार्यालय में समाज कल्याण विभाग में एक सरकारी पद में कार्यरत हैं. पीड़िता का यह भी आरोप है कि वह जिस भी जिले में पोस्टेड रहते है, वहां लड़कियों को बहला-फुसलाकर पैसों का लालच देकर नाजायज संबंध बनाते हैं, जिसके बाद उन्हीं लड़कियों से जबरन शादी कर लेते हैं. वह अब तक चार शादी कर चुके हैं. फिलहाल नवीन मेहरोत्रा ने 13 मई 2020 को अलीगढ़ की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के साथ चौथी शादी की थी.

पीड़ित पत्नी ने लगाया आरोप
जब इसकी सोनिका मेहरोत्रा ने पुलिस से शिकायत की तो इसका कोई भी समाधान नहीं हो पाया. थक हार कर पीड़िता ने स्थानीय थाने से लेकर आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. इसी बीच उसके पति ने उसके खिलाफ फर्जी चौथी पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सोनिका मेहरोत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

इसे भी पढ़ें-निर्माणाधीन मकान से मिला महिला का शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

तभी से पीड़िता न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है. एक बार फिर से पीड़िता न्याय की आस में इलाहाबाद से लेकर मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां उसने एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपकर पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. जिस पर वरिष्ठ पुलिस प्रशासन ने उसे आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details