मथुरा: बहुचर्चित जवाहर बाग हत्याकांड की 5वीं बरसी पर शहीद एसपी सिटी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने घटनास्थल पर जाकर शहीद पति मुकुल द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी. मन भावुक करते हुए शहीद की पत्नी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन खाली कराते समय मेरे पति की जान चली गई. सीबीआई जांच अभी तक अधूरी पड़ी हुई है. छोटी सी शहीद की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही गई थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई. बता दें कि 2 जून 2016 को जवाहर बाग में सरकारी जमीन खाली कराते समय हिंसक घटना हुई थी, जिसमें 29 लोगों की जान चली गई थी.
जवाहर बाग कांड की 5वीं बरसी
सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जिला उद्यान विभाग की 270 एकड़ जमीन में जवाहर बाग है. यह वही जवाहर बाग है, जिस पर कथित सत्याग्रहियों ने अवैध कब्जा कर लिया था. सरकारी भूमि खाली कराते समय हिंसक घटना हुई थी, जिसमें दो पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की जान चली गई थी. आज जवाहर बाग कांड की 5वीं बरसी पर एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने शहीद पति की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
क्या हुआ था 2 जून 2016 को
2 जून 2016 शाम 4:00 बजे सरकारी जमीन खाली कराने के लिए जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ जवाहर बाग में दाखिल हुआ था. दूसरी ओर से मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के साथ हजारों की संख्या में कथित सत्याग्रहियों ने पुलिस-प्रशासन के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस घटना में दो पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की जान चली गई, जिसमें रामवृक्ष यादव भी मारा गया था.