मथुरा: जनपद में पिछले दिनों पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य मोहम्मद आलम की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि पुलिस ने आलम को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसका पीएफआई संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है. पत्नी ने बताया कि मोहम्मद आलम एक प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाता है. वह जेल में बंद है और उसकी पत्नी को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
पकड़े गए PFI सदस्य की पत्नी का आरोप, पति को फंसा रही है पुलिस
पिछले दिनों पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसमें एक आरोपी मोहम्मद आलम की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसे झूठे मामले में फंसा रही है. पत्नी ने कहा कि पुलिस उसे आलम से मिलने नहीं दे रही है.
हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्य मोहम्मद आलम, मसूद, सिद्दीकी और अतीकुर्रहमान को पुलिस ने जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस लिखे पंफलेट, मोबाइल, लैपटॉप, पेन, डायरी भी बरामद की थी. पुलिस ने गैर कानूनी अधिनियम धारा में मुकदमा दर्ज करके चारों आरोपियों को अस्थाई जेल में बंद कर दिया था. इस मामले में आलम की पत्नी बुशरा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आलम को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आलम का पीएफआई संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है. वह एक प्राइवेट कंपनी में ओला की गाड़ी चलाता है. बता दें कि आलम 5 अक्टूबर को दिल्ली से आगरा के लिए गया था.
मोहम्मद आलम की पत्नी बुशरा ने कहा कि कई दिनों से जेल में बंद आलम से उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने झूठे मुकदमे में आलम को गिरफ्तार कर लिया है. पीएफआई से आलम का कोई ताल्लुक नहीं है. पत्नी ने बताया कि रामपुर में आलम का एक बैंक अकाउंट है जो कि कई महीनों से बंद है. उसके साथ बंद तीनों को आलम जानता भी नहीं है.