मथुरा : जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के मडुआका गांव में एक पत्नी ने गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: नई दुल्हनिया निकली हत्यारिन, पति को ही मार डाला - मथुरा क्राइम
यूपी के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के मडुआका गांव में एक पत्नी ने गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नौहझील थाना क्षेत्र के मडुआका गांव के रहने वाले विशंभर की शादी 2 माह पूर्व अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास के गांव मोहकमपुर निवासी डॉली के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही डॉली विशंभर को पसंद नहीं करती थी. विशंभर को तरह-तरह के ताने देती थी. शुक्रवार की रात डॉली ने अपने पति की रस्सी से गला दबा दिया, जिससे विशंभर की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देहात ने बताया कि सतबीर पुत्र भागवत ने थाने पर सूचना दी कि उनके पुत्र विशंभर की उनकी पुत्रवधू ने गला दबा कर हत्या कर दी है. इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी महिला से पूछताछ की गई. उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि आपसी विवाद के पश्चात उसने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली है.