मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामानुज नगर कॉलोनी की रहने वाली एक 21 वर्षीय विवाहिता उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हो गई. जब वह घर से अपने पति से दवा लेने के लिए अपने घर से कहकर निकली थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब महिला वापस घर नहीं लौटी तो पति द्वारा उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थक हार कर पति थाना वृंदावन पहुंचा. यहां पति ने आपबीती बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर अपनी गायब हुई पत्नी की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दवा लेने गई विवाहिता गायब खोज में दर-दर भटक रहा पति
वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुकुल छात्रावास के समीप रामानुज नगर कॉलोनी से दवा लेने की कहकर घर से गई विवाहिता वापस ही नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी विवाहिता का सुराग न लगने पर आखिरकार पीड़ित पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित पति राम चौधरी के मुताबिक उसकी 21 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौधरी मंगलवार की सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय से दवा लेने जाने की कहकर घर से अपनी 2 वर्षीय पुत्री को साथ लेकर गई थी. जबकि 4 वर्षीय पुत्र को घर पर ही छोड़ गई थी.