उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हुई पत्नी, दर-दर भटक रहा पति - मथुरा

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले राम चौधरी की 21 वर्षीय पत्नी अपने 2 मासूम बच्चों को घर पर छोड़ कर कहीं गायब हो गई. पति ने खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चलने पर पति ने गुरुवार की शाम थाना पहुंचकर पत्नी के गायब होने की सूचना दर्ज कराई है.

दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हुई पत्नी
दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हुई पत्नी

By

Published : Oct 14, 2021, 1:31 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामानुज नगर कॉलोनी की रहने वाली एक 21 वर्षीय विवाहिता उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हो गई. जब वह घर से अपने पति से दवा लेने के लिए अपने घर से कहकर निकली थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब महिला वापस घर नहीं लौटी तो पति द्वारा उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थक हार कर पति थाना वृंदावन पहुंचा. यहां पति ने आपबीती बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर अपनी गायब हुई पत्नी की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दवा लेने गई विवाहिता गायब खोज में दर-दर भटक रहा पति
वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुकुल छात्रावास के समीप रामानुज नगर कॉलोनी से दवा लेने की कहकर घर से गई विवाहिता वापस ही नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी विवाहिता का सुराग न लगने पर आखिरकार पीड़ित पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित पति राम चौधरी के मुताबिक उसकी 21 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौधरी मंगलवार की सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय से दवा लेने जाने की कहकर घर से अपनी 2 वर्षीय पुत्री को साथ लेकर गई थी. जबकि 4 वर्षीय पुत्र को घर पर ही छोड़ गई थी.

दो मासूम बच्चों को छोड़कर गायब हुई पत्नी

देर शाम तक पत्नी के वापस न लौटने पर उसने कई अस्पतालों एवं आसपास के क्षेत्रों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जबकि बाद में पता चला कि उसकी पत्नी बेटी को अपनी बहन के घर पर छोड़कर कुछ देर में आने की कहकर गई थी, लेकिन लौटकर वहां भी नहीं पहुंची.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामानुज नगर कॉलोनी के रहने वाले राम चौधरी की 21 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौधरी मंगलवार की सुबह अपने पति से जिला संयुक्त चिकित्सालय से घर से दवाई लेने के लिए कहकर निकली थी. इस दौरान वह अपनी 2 वर्षीय मासूम पुत्री को भी अपने साथ लेकर गई थी और 4 वर्षीय पुत्र को घर पर ही छोड़ गई थी. देर शाम होने के बाद भी जब पुष्पा घर नहीं लौटी तो राम द्वारा उसकी काफी खोजबीन की. खोजबीन के दौरान उसे पता चला कि पुष्पा अपनी 2 वर्षीय मासूम पुत्री को अपनी बहन के घर बहन से कुछ देर बाद लौटने की कहकर चली गई है. पुष्पा न ही अपने घर वापस लौटी और न ही अपनी पुत्री को लेने के लिए अपनी बहन के घर लौटी. जिसके बाद से ही पीड़ित पति अपनी पत्नी की खोज में दर-दर की ठोकरें खा रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़ित पति से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details