मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने चार दिन बाद शव को नाले से बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुराः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट - उत्तर प्रदेश समाचार
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक नाले से पुलिस को एक शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया.
पत्नी ने पति की पति की हत्या.
क्या है पूरा मामला
- 4 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसए कॉलेज के नाले में पुलिस को एक शव मिला.
- पुलिस ने मामले की जांच करने पर पाया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला.
- पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया गमछा भी बरामद कर लिया है.
- पुलिस नें मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
- मृतक के परिजनों नें पत्नी पर अवैध संबंध आरोप लगाया, जबकि पत्नी अपने आप को निर्दोष बता रही है.