मथुराः सोमवार को जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसार अपने दोनों पतियों के खिलाफ शिकायत करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. दरअसल रुखसार के दोनों पतियों ने मिलकर उसका जीना मुहाल कर रखा है और आए दिन उसे जान से मारने की और बेच देने की धमकी देते रहते हैं.
रुखसार ने की दोनों पतियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत. क्या था पूरा मामला
- मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती बद्री नगर का है.
- नगर की रहने वाली रुखसार की शादी 7 साल पहले बल्लू के साथ हुई थी.
- बल्लू के रुखसार की भाभी रजिया से अवैध संबंध थे, और दोनों घर छोड़कर चले गए.
- रुखसार के 5 सालों के इंतजार के बाद बल्लू कुछ लोगों के साथ रुखसार के पास मायके आ पहुंचा.
- बल्लू ने तीन बार तलाक बोलकर और लिखित में तलाक देकर रुखसार को छोड़ दिया.
रुखसार की दूसरी शादी
- रुखसार के परिजनों ने कुछ समय बाद उसकी शादी अब्दुल हकीम से करा दी.
- शादी के दो माह बाद रुखसार को अब्दुल ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया.
- कुछ दिन बाद रुखसार को जानकारी हुई कि अब्दुल हकीम कि पूर्व में शादी हो चुकी है.
- रुखसार के परिजनों ने अब्दुल हकीम के यहां पंचायत लेकर वार्ता भी की, लेकिन वह रुखसार को रखने को तैयार नहीं हुआ.
- अब्दुल हकीम ने रुखसार को धमकी दी कि अगर उसे मौका मिला तो वह रुखसार की हत्या कर देगा.
- इस घटना के बाद रुखसार ने अब्दुल हकीम के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
दोनों पति दे रहे जान से मारने की धमकी
- अब बल्लू और अब्दुल हकीम दोनों ने समझौता कर रुखसार को जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे बेच देने को कहा.
- रुखसार मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और दोनों पतियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.