मथुराः मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रवि और उनकी पत्नी अनामिका कार में अलीगढ़ से वृंदावन के लिए निकले थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिसके चलते घटनास्थल पर ही पत्नी अनामिका की मौत हो गई. वहीं पति रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में अनामिका के मायके वालों ने पति रवि पर योजना बनाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मथुराः सड़क हादसे में महिला की मौत, पति पर हत्या करने का आरोप - मांट में एक्सीडेंट
मथुरा जिले में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति घायल हो गया. इस मामले में मृतका के पिता ने महिला के पति पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि वृंदावन के रहने वाले रवि की शादी अलीगढ़ के खैर गांव की रहने वाली अनामिका के साथ 8 माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद कुछ माह तक अनामिका ससुराल रही और उसके बाद वह गृह कलेश के चलते अपने मायके में रह रही थी. जब अनामिका का पति रवि अलीगढ़ से दहेज में मिली हुई कार में बिठाकर अनामिका को वृंदावन वापस लेकर आ रहा था. इसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव रोड राधा रानी मंदिर के पास रवि की कार अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी और एक पेड़ से जा टकराई. इसके चलते घटनास्थल पर ही अनामिका की मौत हो गई. वहीं रवि घायल हो गया.
अनामिका के पिता फकीर चंद गौतम ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग दहेज के लिए लड़की पर दबाव बनाते थे. इसलिए लड़की मायके में ही रहती थी. काफी दिनों बाद अनामिका को विदा कराके उसका पति ले जा रहा था और योजना के तहत उसकी जान ले ली. पुलिस से घटना के बारे में सूचना मिली है. अनामिका के पिता ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना दिखाकर हत्या की गई है. हमारे द्वारा पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है, पुलिस घटना की जांच कर रही है.