मथुरा: जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गौसना में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई.
मथुरा: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - पत्नी ने की आत्महत्या
मथुरा में विवाहिता ने मामूली विवाद पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामला जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गौसना का है. क्षेत्राधिकारी सदर रमेशचंद तिवारी ने बताया कि बीती रात विवाहिता बीना का अपने पति धर्मेंद्र से कुछ विवाद हो गया था, जिससे क्षुब्ध होकर बीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों का कहना है कि रात में खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. हालांकि आसपास के लोगों ने भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.