मथुरा:जनपद मथुरा के कोसी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राठौर नगर में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में गंभीर अवस्था में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ग्रह क्लेश के चलते पत्नी अपने पति से नाराज थी, जिसके चलते देर रात्रि में जिस समय उसका पति सो रहा था, अपने पति से बदला लेने के लिए पत्नी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया.
आधी रात में सोते वक्त पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर - उत्तर प्रदेश खबर
मथुरा जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति जख्मी हो गया. शोर शराबा सुन कर परिजन युवक के कमरे में पहुंचे. आनन फानन में गंभीर अवस्था में घायल युवक को उपचार के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला
परिजनों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई गुलफाम ने बताया कि एहसान सो रहा था तभी देर रात धारदार हथियार से एहसान की पत्नी हसीन में उसके गले पर वार कर दिया. परिजनों को जानकारी होते ही परिजन एहसान को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. आखिर हसीन ने अपने पति के ऊपर इस तरह क्यों जानलेवा हमला किया इसका कारण पता नहीं चल पाया है. हमारे द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.