उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : विधवाओं ने कैंडल जलाकर मनोहर पर्रिकर को किया याद, नहीं मनाई होली - बिंदेश्वरी पाठक

मथुरा के गोपीनाथ मंदिर में सैकड़ों विधवा माताएं होली मनाने पहुंची थीं, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. कार्यक्रम आयोजित करने वाली सामाजिक संस्था के बैनर तले प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया.

विधवा माताओं ने कैंडल जलाकर गोवा के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

By

Published : Mar 20, 2019, 12:47 PM IST

मथुरा : हर बार की तरह इस साल भी सैकड़ों विधवा माताएं गोपीनाथ मंदिर में होली मनाने पहुंची थीं, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. कार्यक्रम आयोजित करने वाली सामाजिक संस्था के बैनर तले प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया.

विधवा माताओं ने कैंडल जलाकर गोवा के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

इसमें संस्था के पदाधिकारियों के साथ वृद्ध निराश्रित और विधवा माताओं ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख प्रकट किया. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसमें दिवंगत आत्मा की कार्यशैली और देश हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया. मंदिर प्रांगण में मौजूद वृद्ध निराश्रित, विधवा माताओं ने कैंडल जलाकर गोवा के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

संस्था के पदाधिकारियों के साथ माताओं ने हरि नाम संकीर्तन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. बता दें कि प्रतिवर्ष गोपीनाथ मंदिर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा विधवा माताओं के साथ फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के चलते संस्था ने कार्यक्रम स्थगित कर शोक सभा आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details