मथुरा :भले ही नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर लाखों दावे किए जाते हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जरा सी बारिश में ही कान्हा की नगरी ताल तलैया बन जाती है. ऐसा ही नजारा सामने आया जब थाना हाईवे में बारिश के कारण पूरा थाना तालाब में तब्दील हो गया. यहां आने वाले पुलिसकर्मियों के साथ-साथ फरियादियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ घंटों की बारिश में ही पूरा थाना तालाब में तब्दील नजर आ रहा है.
बारिश के चलते तालाब बना मथुरा का यह थाना, देखिए वीडियो - vrindavan news
मथुरा में बारिश के कारण थाना हाईवे तालाब में तब्दील हो गया. यहां आने वाले पुलिसकर्मियों के साथ-साथ फरियादियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- ओवरब्रिज के निर्माण में जर्जर हुई सड़क, राहगीर रहे भड़क
यह पहला मामला नहीं है जब थाने में पानी भरा हो. बारिश के दौरान हमेशा थाने में जलभराव हो जाता है. नगर निगम का उदासीन रवैया जगजाहिर है. सिर्फ थाना ही नहीं बल्कि जिले में कई स्थान ऐसे हैं जहा भारी जलजमाव हो जाता है. बारिश के कारण ग्रामीण सड़कें कीचड़ से सन गई तो नगरीय इलाकों में कई स्थानों पर जलजमाव हो गया. समय रहते अगर नगर निगम जलभराव की समस्या का उपाय कर ले तो लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े.