20 मिनट बारिश से ही कृष्ण की नगरी बनी ताल-तलैया, चारों तरफ जलभराव - city of Kanha became a pond
मथुरा में सुबह में हुई मुसलाधार बारिश से पूरे शहर में जगह जगह जलभराव हो गया. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी. लोगों ने कहा कि नगर निगम अपना काम ठीक से नहीं करता है. कोई भी व्यवस्था नहीं है.
मथुरा:जनपद में मंगलवार सुबह 20 मिनट तक जमकर कर मूसलाधार बारिश हुई. जिस कारण पूरे शहर में जलभराव की समस्या हो गई. शहर के चौराहों से लेकर कॉलोनी की गलियों में कई फीट तक पानी भरा हुआ है. नाली-नालों में कचरा जमा होने के कारण चारों तरफ जलभराव हुआ है. आवाजाही करने वाले लोगों के लिए समस्या के लिए जलभराव समस्या बन गया है. वहीं, हर साल की तहर इस बार भी नगर निगम के दावों की पोल खुली नजर आ रही है. इस दौरान सुबह को अपने अपने काम पर जाने वाले लोग नगर निगम को कोसते हुए नजर आए.
शहर के प्रमुख चौराहे पर पानी:शहर के बस स्टैंड और भूतेश्वर चौराहा, सत्ता बाजार, चौक बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट इन सभी जगह पर बारिश का पानी भरा हुआ है. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित हाईवे थाना भी जलभराव से अछूता नहीं रहा. हमेशा की तरह इस बार भी बारिश का पानी थाने में भर गया. जिसके कारण पुलिसकर्मी जूते उतार कर पानी से निकलते हुए नजर आए. हाईवे थाना राजमार्ग से नीचा होने के कारण बारिश का सारा पानी थाना परिसर में ही घुस जाता है. जिसका खामियाजा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ता है. बारिश के गंदे पानी में कभी-कभी तो महत्वपूर्ण दस्तावेज भी तैरते हुए नजर आते हैं.
नगर निगम के दावे:मथुरा वृंदावन नगर निगम बने 5 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन, नगर निगम अधिकारी मथुरा वृंदावन में जलभराव और जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे हैं. जबकि बारिश शुरू होने से पहले ही नगर निगम के बड़े-बड़े अधिकारी जलभराव ना होने के लाख दावे करते हैं. लेकिन बेमौसम की बारिश होने पर से जलभराव की समस्या होने पर नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है.
स्थानीय निवासी सत्या प्रकाश ने कहा," मैं गोवर्धन के पास सोंख गांव से आया हूं और मुझे रेलवे स्टेशन जाना है. लेकिन, चारों तरफ पानी भरा हुआ है. पिछले 1 घंटे से पानी से बाहर निकलने का इंतजार कर रहा हूं. पूरे मथुरा में जलभराव और जाम की समस्या विकराल है.' वहीं, एक छात्रा ने कहा कि 'मुझे 10:00 बजे कोचिंग के लिए जाना था. घर से जब निकली थी तब हल्की हल्की बारिश हो रही थी. शहर के बस स्टैंड के पास आकर देखा, तो सड़कों पर बहुत पानी भरा हुआ है. स्कूटी भी पानी में फंस गई है. एक घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. ज्यादा पानी होने के कारण निकलने में डर लग रहा है'.
वहीं, कोचिंग जाने के खड़े एक छात्र ने बताया कि मथुरा शहर में बारिश से जलभराव बड़ी समस्या है. हल्की सी बूंदाबांदी होती है और सड़कों पर पानी भर जाता है. नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते है. बारिश होने से पहले अगर नाली और नाले खुलवा कर साफ करवा दिए जाए, तो जलभराव की समस्या नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: तालाब में तब्दील हुई कान्हा की नगरी मथुरा, देखें Video