उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Swatantra Dev Singh: सीवर सिस्टम को अत्याधुनिक बनाएं अधिकारी, यमुना में गिरे शुद्ध पानी - मथुरा में स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को मथुरा के एसटीपी का निरिक्षण कर अधिकारियों को सीवर सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी का बहुत संकट होने वाला है, इसलिए जल संचय की व्यवस्था करने की आवश्यकता है.

Swatantra Dev Singh
Swatantra Dev Singh

By

Published : Feb 6, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:05 AM IST

एसटीपी का निरिक्षण करते जल शक्ति और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

मथुराःप्रदेश के जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. दर्शन करने के बाद जल शक्ति मंत्री ने नगर निगम के पागल बाबा स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवर सिस्टम को अत्याधुनिक बनाने को कहा. साथ ही एसटीपी के अन्य व्यवस्थाओं को परखकर अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

माडिया से बातचीत करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यमुना शुद्धिकरण के लिए जापान समेत कई अन्य देशों की कंपनियों के संपर्क में है. प्रयास किया जा रहा है कि यमुना में अधिक से अधिक शुद्ध जल का प्रवाह हो. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन अत्याधुनिक तरीके से किया जा रहा है. इससे ट्रीटमेंट कर निकलने वाले पानी का प्रयोग कृषि के लिए किया जा रहा है. साथ ही शेष बचे चल को यमुना में छोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ेःPilibhit News : किसानों की समस्याओं को लेकर सांंसद वरुण गांधी ने डीएम को लिखा पत्र, जानिए क्या मांग की

जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को और अत्याधुनिक बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में नहरों की नियमित सफाई की जा रही है, पानी टेल तक पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि यमुना में गिरने वाले पानी को शुद्ध कर यमुना में छोड़ा जाए. नाले-नालियों से जाने वाले पानी को शुद्ध किया जाए तभी वह यमुना में गिरे. आने वाले समय में जल का बहुत संकट होने वाला है. इसलिए पहले से ही तैयार रहने और जल संचय के लिए व्यवस्थाएं करने की आवश्यक्ता है.

जाम में फंसा जल शक्ति मंत्री का काफिला

मथुरा के प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या आम बात हो चुकी है. रविवार को खुद जलशक्ति मंत्री शहर के बिगड़ी यातायात व्यवस्था का शिकार बन गए. वीआईपी रूट क्लीयर न होने से मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. काफी मशक्कत के बाद मंत्री जी का काफिला आगे बढ़ा. गौरतलब है कि तीर्थनगरी की यातायात व्यवस्था लंबे समय से खस्ता हाल है. जिला प्रशासन द्वारा आए दिन ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के दावे किए जाते है. लेकिन, हालात बेकाबू है. खासतौर पर वीकेंड पर तो स्थिति और खस्ताहाल हो जाती है.

शहर में बेकाबू जाम

ये भी पढ़ेःRamcharit Manas की प्रतियां जलाने वाले दो आरोपियों पर लगा NSA

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details