मथुरा:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी कांशीराम कॉलोनी में कई ब्लॉकों से निकलने वाला गंदा पानी कॉलोनी में ही जमा होता है, जिसके कारण लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ता है. सालों से कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों में से निकलने वाला गंदा पानी कॉलोनी में ही हिलोरे मारता रहता है. इसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चे भी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होते हैं. वहीं लोगों को बीमारियों का भी भय सताता रहता है.
बसपा सरकार के कार्यकाल में बनी कांशीराम कॉलोनी में इन दिनों लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कई ब्लॉकों से निकलने वाला गंदा पानी कॉलोनी में ही जमा होकर हिलोरें मारता रहता है. दुर्गंध और गंदगी के कारण कॉलोनी वासियों का जीना मुहाल हो गया है. एक तरफ तो पूरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों को आसपास का वातावरण साफ रखने की बात कही जा रही है. वहीं कांशीराम कॉलोनी में सालों से चली आ रही गंदे पानी के भराव की समस्या जस के तस बनी हुई है.