उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मामूली बारिश से नगर निगम की खुली पोल, महापौर ने दिया ये आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालांकि शहर के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने एक नाला निर्माण कर हमेशा के लिए समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया है.

mathura news
बरसात में नगर निगम की खुली पोल, मेयर ने कहा जल्द होगी समस्या दूर.

By

Published : Aug 11, 2020, 12:00 PM IST

मथुरा: मथुरा जनपद में बारिश शुरू होते ही नगर निगम की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जगह-जगह जलभराव की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है. जलभराव के कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने शहर के होली गेट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद वासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी.

बरसात में नगर निगम की खुली पोल, मेयर ने कहा जल्द होगी समस्या दूर.

हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम की कार्यशैली के चलते आम लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नगर निगम ने बारिश शुरू होने से पहले जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते मामूली बारिश में नाले और नालियां ओवरफ्लो हो रहे हैं. वहीं नगर निगम जल्द ही समस्या दूर करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु शहर के होली गेट पर जलभराव की समस्या को देखने के लिए निरीक्षण के लिए पहुंचे और जल्द ही समस्या को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि होली गेट पर लंबे समय से जलभराव की समस्या चली आ रही है, जिसे एक नाला निर्माण कर दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details