उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - मथुरा की खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक चौकीदार की हत्या हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मथुरा
मथुरा

By

Published : Jun 9, 2021, 11:17 AM IST

मथुराःजिले में मंगलवार रात एक चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी तब हुई, जब दूसरा चौकीदार अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. जैसे ही दूसरे चौकीदार ने रक्तरंजित हालत में चौकीदार का शव को देखा तो तुरंत इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी. घटना जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधुरी कुंड फार्म हाउस की है.



क्या है पूरा मामला
दरअसल 58 वर्षीय चौकीदार भीकू बघेल मंगलवार की शाम 4 बजे चौकीदारी करने के लिए माधुरी कुंड फॉर्म हाउस पर पहुंचे थे. भीकू बघेल की ड्यूटी शाम 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक की थी. दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह की थी. जब अपनी ड्यूटी का टाइम होने पर गुलाब सिंह फॉर्म हाउस पहुंचा तो उसने देखा कि चारपाई पर भीकू बघेल का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ है.

पुलिस को दी सूचना
शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से गला रेतकर भीकू बघेल की हत्या की गई है .आनन-फानन में गुलाब सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

नहीं थम रहीं आपराधिक घटनाएं
जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला यहां फार्म हाउस के चौकीदार की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस द्वारा चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details