उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथ-पैर बांधकर चौकीदार की हत्या, ट्रैक्टर के टायर के पास मिला शव - watchman murder in mathura

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव में 60 वर्षीय चौकीदार की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Jun 4, 2022, 1:48 PM IST

मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया. जब 60 वर्षीय चौकीदार की हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया.

जानकारी देते परिजन.

जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिर्जापुर गांव का रहने वाला 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक भक्ति कंकरीट उद्योग टाइल्स फैक्ट्री में चौकीदार था. रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को दुर्गा प्रसाद चौकीदारी के लिए फैक्ट्री पर गया हुआ था. सुबह परिजनों को सूचना मिली कि दुर्गा प्रसाद की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि दुर्गा प्रसाद के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसे ट्रैक्टर के टायरों के नीचे रौंदा गया था.

परिजनों को दुर्गा प्रसाद का शव ट्रैक्टर के टायर के पास पड़ा मिला. दुर्गा प्रसाद के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान भी मिले. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं-पहले ब्लेड फिर ईंट और पत्थर से पीट-पीटकर कर दी हत्या, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details