मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया. जब 60 वर्षीय चौकीदार की हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दिया.
जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिर्जापुर गांव का रहने वाला 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के नजदीक भक्ति कंकरीट उद्योग टाइल्स फैक्ट्री में चौकीदार था. रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को दुर्गा प्रसाद चौकीदारी के लिए फैक्ट्री पर गया हुआ था. सुबह परिजनों को सूचना मिली कि दुर्गा प्रसाद की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि दुर्गा प्रसाद के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसे ट्रैक्टर के टायरों के नीचे रौंदा गया था.