मथुरा: शहर भर में फैले कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया. महावन तहसील के अंतर्गत आने वाले बलदेव ब्लॉक में सोमवार को ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव ने लगभग 12 कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया है.
मथुरा: अवैध कोचिंग सेंटरों को आखरी चेतावनी, जल्द रजिस्टर्ड कराने का आदेश - ब्लाक नोडल अधिकारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शहर भर में फैले कोचिंग सेंटरों का ब्लाक नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया है. ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव के मुताबिक 12 में से मात्र 1 कोचिंग रजिस्टर्ड है. सभी कोचिंग सेंटरों को आखरी चेतावनी देकर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया गया है.
ब्लाक नोडल अधिकारी ने किया कोचिंग सोंटरों का निरीक्षण
जानिए पूरा मामला
- बलदेव ब्लॉक में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव ने कोचिंग सोंटरों का निरीक्षण किया है.
- निरीक्षण के दौरान 12 सेंटरों में से मात्र 1 सेंटर रजिस्टर्ड पाया गया.
- जिन कोचिंग सेंटरों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, उन्हें नोटिस देकर, आखरी चेतावनी दी गई है.
- रजिस्ट्रेशन न करवाने पर सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है.
- कोचिंग सेंटरों को आदेशित किया गया है की वह बच्चों की संख्या के हिसाब से आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें.