उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः सभासद की हत्या कर शव को लटकाया, मचा हड़कंप - सभासद की हत्या कर शव को लटकाया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सभासद और सपा नेता दिनेश चंद गुप्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या करने से पूर्व उनके साथ बर्बरता की गई थी और उन्हें करंट लगाया गया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

ward member killed
सभासद की हत्या कर दी गई

By

Published : Jun 11, 2020, 3:55 PM IST

मथुरा:जनपद में गुरुवार को सभासद और सपा नेता दिनेश चंद गुप्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभासद का शव उन्हीं के निर्माणाधीन मैरिज होम की चौखट पर लटका हुआ पाया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को देखकर लोगों का मानना है कि सभासद की हत्या कर चौखट पर लटकाया गया है.


मैरिज हाल में लटका मिला शव
जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना के रहने वाले दिनेश चंद गुप्ता बृज नगर से सभासद और सपा नेता थे. दिनेश चंद गुप्ता बुधवार को तड़के सुबह घर से चाय पीकर किसी से मिलने के लिए गए हुए थे. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों ने पाया कि दिनेश का शव उन्हीं के निर्माणाधीन मैरिज होम की चौखट से लटका हुआ है. शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.

सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक सभासद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में काफी लोगों के साथ दिनेश की मुकदमे बाजी चल रही थी. कई लोगों ने उनका विवाद भी चल रहा था. वहीं शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या के पहले उनके साथ बर्बरता की गई थी.

जनपद में सभासद का शव लटका हुआ पाया गया है. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details