मथुरा:जनपद में गुरुवार को सभासद और सपा नेता दिनेश चंद गुप्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभासद का शव उन्हीं के निर्माणाधीन मैरिज होम की चौखट पर लटका हुआ पाया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को देखकर लोगों का मानना है कि सभासद की हत्या कर चौखट पर लटकाया गया है.
मैरिज हाल में लटका मिला शव
जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना के रहने वाले दिनेश चंद गुप्ता बृज नगर से सभासद और सपा नेता थे. दिनेश चंद गुप्ता बुधवार को तड़के सुबह घर से चाय पीकर किसी से मिलने के लिए गए हुए थे. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों ने पाया कि दिनेश का शव उन्हीं के निर्माणाधीन मैरिज होम की चौखट से लटका हुआ है. शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.