उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो साल से फरार इनामी लुटेरा गिरफ्तार - mathura crime news

यूपी के मथुरा में थाना हाइवे पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. लगभग दो साल से आरोपी फरार था. आरोपी ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे.

sp city etv bharat
पुलिस बल के साथ गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Dec 3, 2019, 9:57 PM IST

मथुरा: जिले की थाना हाइवे पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. लंबे समय से फरार चल रहा 15 हजार का इनामी लुटेरा केशव देव पकड़ा गया है. आरोपी ने तीन लोगों के साथ मिल कर 3.5 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था. साथ ही आरोपी ने जिस गैस गोदाम में लूट की थी, उसी गोदाम के मालिक नवीन को भी गोली मारी थी. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

जानकारी देते एसपी सिटी.

गैस गोदाम मालिक नवीन के परिजनों ने 7 जनवरी 2018 को मुकदमा दर्ज कराया था. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने पहले ही हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी, लेकिन उनमें से एक फरार था, जिसे मंगलवार को पुलिस ने धर दबोचा है.

दरअसल, गैस गोदाम मालिक नवीन पैसे लेकर बाइक से शोरूम जा रहे थे. उस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने नवीन को गोली मार कर पैसे छीन लिए. दो साल की मशक्कत के बाद चौथा आरोपी केशव पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और कई अन्य चीजे बरामद की हैं.

लगभग दो साल से फरार आरोपी केशव देव थाना हाइवे पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. दो साल पहले गैस गोदाम मालिक नवीन को गोली मारकर 3.5 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाले कुल 4 आरोपी थे, जिसमें से 3 पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details