मथुरा:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत थाना बरसाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चार हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया अपराधी 2014 से भरतपुर (राजस्थान) से डकैती के मामले में फरार चल रहा था. वांछित अभियुक्त के ऊपर राजस्थान पुलिस ने चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना बरसाना के हाथिया गांव का रहने वाला कल्लू नाम के डकैत को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया गया है. इसके साथ ही अभियुक्त को जेल भेजा गया है.