मथुराः वृंदावन में मंडी समिति एवं मंडी के व्यापारियों ने गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. पानी गांव पुल संपर्क मार्ग की उप मंडी स्थल पर करीब 200 परिवारों को आटा, सब्जी आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया .
लॉक डाउन के दौरान वृंदावन मंडी समिति ने गरीबों को बांटा राशन
वृंदावन मंडी समिति ने सुनी गरीबों की आवाज. लॉक डाउन के दौरान मंडी समिति एवं मंडी के व्यापारियों ने गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के करीब 200 परिवारों को बांटा राशन.
वृंदावन मंडी समिति ने गरीबों को बांटा राशन
कोरोना वायरस के चलते किये गए लॉक डाउन में इस समय गरीब, मजदूर और असहाय वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी क्रम में मंडी समिति और मंडी व्यापारियों ने लोगों को खाद्य सामग्री बांटकर उनकी मदद की.
लॉक डाउन के चलते जो लोग रोज कमाते और रोज खाते थे, फुटपाथ पर रहकर गुजर बसर करते थे, दिहाड़ी मजदूर, भिखारी आदि ऐसे लोगों को ढूंढ कर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.