मथुराः प्रदेश में चुनाव की रणभेरी बजते ही कान्हा की नगरी मथुरा में भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं. जिला प्रशासन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिह्नित करने में जुट गया है. मथुरा में पहले चरण के चुनाव के तहत दस फरवरी को मतदान होगा. जिले की पांच विधानसभा सीटों के 18 लाख 71 हजार वोटर इस बार चुनाव में भाग लेंगे. इस बार की खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे.
जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आपराधिक व्यक्तियों का डाटा खंगाला जा रहा है. जिले में पांच विधानसभा सीटें जिनमें मथुरा, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट शामिल हैं उनमें चार पर बीजेपी का कब्जा है. सिर्फ मांट विधानसभा सीटें से बीएसपी के पं. श्याम सुंदर शर्मा विधायक हैं.
जिले में इस बार के चुनाव में 18.71 लाख मतदाता भाग लेंगे. कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे. जिले में कुल 18 लाख 71 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
किस विधानसभा में कितने मतदाता
सीट कुल मतदाता पुरुष वोटर महिला वोटर
मथुरा 458405 247481 210816
छाता 363650 195873 167869