मथुरा: स्वयंसेवी संस्थाएं लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अभियान चला रही हैं. श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट, श्री गुरु गंगेश्वर क्षेत्र ट्रस्ट श्रोत मुनि, श्री राधा कृष्ण प्रेम संस्थान ने लोगों को भोजन वितरित किया.
उन्होंने शहर के हाथी टीला फोगला आश्रम के पीछे, केशव धाम के सामने, पानी घाट, चैतन्य विहार फ्लाईओवर के नीचे, रुक्मणि विहार, गोल चौक, संस्कार सिटी के पास तथा कान्हा माखन के सामने झुग्गी झोपड़ियों, हुड़दंग नगर कॉलोनी आदि स्थानों पर गरीब असहाय, संत महात्मा, मजदूरों को अलग-अलग टीम बनाकर 1500 भोजन के पैकेट वितरित किए.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा विश्व इस जानलेवा वायरस से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी इस जानलेवा वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. इस जानलेवा वायरस ने कई लोगों को संक्रमित करते हुए कई लोगों की जानें ले ली हैं. सरकार की ओर से इस जानलेवा वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है.