उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए संतों ने गया विष्णु महायज्ञ - brijbhoomi kalyan parishad mathura news

मथुरा जिले में बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में कोरोना महामारी से मुक्ति व जीव कल्याण के उद्देश्य के लिए विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें बृजभूमि के कई साधु संतों ने आहूति डाली व राष्ट्र सुरक्षा एवं समस्त जीवों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.

विष्णु महायज्ञ
विष्णु महायज्ञ

By

Published : Oct 2, 2020, 3:16 PM IST

मथुरा: जिले के बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वावधान में आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया. पुरुषोत्तम मास के पावन मौके पर आयोजित हवन यज्ञ में बृजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व उपाध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी समेत अन्य उपस्थितजनों द्वारा यज्ञ कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस यज्ञ में 11 हजार आहुतियां देकर भगवान विष्णु से विश्वव्यापी कोरोना महामारी की समाप्ति के साथ ही राष्ट्र सुरक्षा एवं समस्त जीवों के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई.

मथुरा में संतों द्वारा विष्णु महायज्ञ का आयोजन

बता दें कोरोना महामारी से बचाव के लिए और देश में सुख शांति के लिए साधु संत लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में साधु संतों द्वारा वृंदावन में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया. आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में विष्णु महायज्ञ का आयोजन सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका वृंदावन में किया गया है. इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य है सारे विश्व में जो प्राकृतिक प्रकोप उत्पन्न हो रहे हैं, उन प्रकोप की शांति हो सके और सारे देश में एक सद्भाव का भाव उत्पन्न हो सके.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक विकृति उत्पन्न हो रही है, आए दिन कन्याओं के साथ अत्याचार हो रहा है. वास्तव में जिस देश में नारी की पूजा होती थी जिस देश में नारी को लक्ष्मी, दुर्गा, भगवती के रूप में पूजा जाता था आज उनको कुदृष्टि से देखा जा रहा है. ऐसी कन्याओं के साथ कोई भी गलत कार्य ना हो इसके लिए भगवान विष्णु उन दुष्टों की बुद्धि को सद्बुद्धि करें. साथ ही जिन कन्याओं की मौत हुई है उनकी आत्म को शांति मिले इसके लिए विष्णु महायज्ञ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details