मथुरा: देश भर में 26 जनवरी के दिन जहां किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान यूपी के मथुरा जिले में एक ट्रैक्टर अपने ड्राइवर को ही छोड़कर भागता नजर आया. जी हां... दरअसल, रैली में जाने से पहले ड्राईवर ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसपर से ड्राइवर नीचे गिर गया. इसके बाद ट्रैक्टर ने एक पलटी ली और दोबारा वापस लौट कर करीब 500 मीटर तक भागता रहा. इसके बाद आगे-आगे ट्रैक्टर और पीछे-पीछे ड्राइवर भागता रहा. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ड्राइवर को छोड़ खेतों की ओर भागा ट्रैक्टर, वीडियो वायरल - मथुरा ताजा समाचार
यूपी के मथुरा जिले में ट्रैक्टर रैली से पहले भारतीय किसान यूनियन संगठन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागता नजर आया. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.
बिना ड्राईवर का ट्रैक्टर
बता दें कि पूरा मामला नौहझील थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रैक्टर रैली से पहले भारतीय किसान यूनियन संगठन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Jan 27, 2021, 6:39 PM IST