उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर निकले लोग, नहीं हो रहा नियमों का पालन - लॉकडाउन

कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया. इसके बावजूद मथुरा जिले में राया कस्बे में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखे लोग.
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखे लोग.

By

Published : Apr 9, 2020, 3:49 PM IST

मथुरा: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस की वजह से हजारों लोगों की जानें चली गईं. भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की ओर से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार और प्रशासन की अपील की अनदेखी करते हुए लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के राया कस्बे में प्रशासन की नाक के नीचे लोग जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखे लोग.

राया बाजार में न तो लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. वहीं राया कस्बा इंचार्ज का कहना है कि काफी समझाने बुझाने के बाद भी दुकानदार और लोग नहीं मान रहे हैं.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसे लोग जो जानबूझकर भी गलती कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395

ABOUT THE AUTHOR

...view details