मथुरा: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. शहर के सेठवाडा स्थित मार्केट में दुकानदार चोरी छिपे दुकानें खोलते नजर आ रहे हैं. दुकानदार जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. दुकानें खोलने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
मथुरा: नहीं हो रहा बाजारों में लॉकडाउन का पालन, चोरी-छिपे खुल रहीं दुकानें
कोरोना माहमारी से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन है. इसके बाद भी मथुरा में कई लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुछ दुकानें खुल रही हैं.
मथुरा
शहर के सेठवाडा स्थित मार्केट में गारमेंट्स की दुकानें लोग चोरी छुपे खोल रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कुछ दुकानें खुलने की सूचना मिली है. मामले की जांच कराकर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जनपद में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है.