मथुराःजिले के वृंदावन क्षेत्र में आवारा गोवंश ग्रामीणों के लिए समस्या बने हुए हैं. क्षेत्र के सकराया गांव के लोगों में इससे आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन यूं तो आवारा गोवंशों को लेकर लाखों दावे कर रहा है लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा. शासन की तरफ से आवारा गोवंशों के आश्रय स्थल बनाने, उनकी देखरेख के लिए करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है. खुलेआम आवारा गोवंश घूम रहे हैं और खेती को उजाड़ रहे हैं.
आवारा गोवंश से ग्रामीण परेशान, 200 गोवंश किए बंद
उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में आवारा गोवंश ग्रामीणों के लिए समस्या बने हुए हैं. गोवंशों के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. रविवार को ग्रामीणों ने करीब 200 आवारा गोवंशों को गोशाला में बंद कर दिया.
200 गोवंश किए बंद
गोशाला में किए बंद
गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को करीब 200 गोवंशों को पकड़कर अस्थाई गोशाला में बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गोवंशों से खेत की रखवाली करने के लिए खेतों में रात गुजारनी पड़ती है. ऐसे में कोई हादसा भी हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि हमने लगभग 200 के करीब गोवंशों को पकड़कर बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि अस्थाई गोशाला हम इसलिए कहेंगे क्योंकि काफी समय पहले यह गोशाला बंद हो गई थी.
Last Updated : Jan 18, 2021, 12:09 PM IST