ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फसल बचाने के लिए ग्रामीणों ने गोवंशों को स्कूल में किया बंद - मथुरा में ग्रामीणों ने गोवंशों को स्कूलों में किया बंद

मथुरा के गांवों में गोवंश किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. गोवशों की वजह से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने गोवशों को स्कूल में बंद कर दिया.

गोवंशों से परेशान किसान
गोवंशों से परेशान किसान
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 6:03 PM IST

मथुरा: वृंदावन के गांव परखम गुर्जर में 3 दिन पहले किसानों ने 100 से अधिक गोवंशो को पकड़ कर गांव के ही एक विद्यालय में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बेसहारा गोवंश उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे थे. इसलिए उन्होंने इन गोवंशों को पकड़कर एक स्कूल में बंद कर दिया. 3 दिन बाद सूचना मिलने पर एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ग्रामीणों के पास पहुंचे और उनसे बात की. उन्होंने ग्रामीणों को समस्या का समाधान जल्द कराने का आश्वासन दिया है. स्कूल में बंद गोवंशों को जनपद की विभिन्न गोशालाओं में भिजवाया जाएगा.

पशुओं की सुरक्षा के लिए लगीं टीमें
एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कि आसपास के गांवों में गोवंश घूम रहे हैं. ग्रामीणों ने लगभग सवा सौ गोवंशों को पकड़कर गांव के स्कूल में बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने गोवंश के चारे और पानी की पूरी व्यवस्था की हुई है. स्कूल में पशुओं की सुरक्षा के लिए टीमें लगी हुई हैं. ब्लॉक की भी टीमें लगाई गई हैं. साथ ही पशु चिकित्सक भी लगे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आस्थाई गोशाला बना दी जाए या इन पशुओं को कहीं और भेज दिया जाए. एसडीएम ने बताया कि उन्होंने कई गोशालाओं में बात की है. यहां से गोवंश को 10 से 15 की संख्या में अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट कराया जा रहा है.

दावे निकले खोखले
मथुरा प्रशासन के दावों के बाद भी अभी तक बेसहारा गोवंशों की समस्या से किसानों को मुक्ति नहीं मिल पाई है. ये गोवंश किसानों की फसलें खराब कर उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं. इससे नाराज वृंदावन के गांव परखम गुर्जर के ग्रामीणों ने 100 से अधिक गोवंशों को गांव के ही एक विद्यालय में बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details