उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: न्याय के लिए भटक रहे परिजन, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप - mathura police

उत्तर प्रदेश में मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की के पिता व उसके परिजन न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी बेटी का गांव के दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था.

न्याय न मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण.
न्याय न मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण.

By

Published : Jul 7, 2020, 4:44 PM IST

मथुरा:जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लड़की का पिता व उसके परिजन न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. लड़की के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री को गांव के ही रहने वाले दबंग युवक ने जबरन अपहरण कर लिया था. पुलिस ने लड़की को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया लेकिन आरोपी युवकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दरअसल, बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि 29 जून की देर शाम गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री का कुछ दबंगों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद जब पीड़ित परिजन शिकायत करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. वहीं जब पीड़ित परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया.

वहीं इस मामले में परिजनों ने गांव के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पीड़ित परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ित परिवार को जबरन केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details