मथुरा: मामला जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छत्ती का है. जहां मोटरसाइकिल टकराने के विवाद में दबंगों द्वारा राजू नाम के व्यक्ति की ट्रैक्टर के पीछे लगे हैंरो से काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं. मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव किया.
- मामला जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छत्ती का है.
- जहां मोटरसाइकिल टकराने के विवाद में दबंगों द्वारा राजू नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
- आरोपियों ने राजू की ट्रैक्टर के पीछे लगे हैरो से काटकर हत्या कर दी थी.
- जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई थी.
- आज मृतक के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पीड़ित परिवार को राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
- पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.