उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ग्रामीणों ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव - युवक की हत्या

30 जुलाई को मथुरा जिले में  ट्रैक्टर के पीछे लगे हैरो से काटकर हुई हत्या के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ग्रामीणों ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:21 AM IST

मथुरा: मामला जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छत्ती का है. जहां मोटरसाइकिल टकराने के विवाद में दबंगों द्वारा राजू नाम के व्यक्ति की ट्रैक्टर के पीछे लगे हैंरो से काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं. मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव किया.

मामले की जानकारी देते प्रेमचंद कर्दम ग्रामीण.
पढ़े- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए दो शार्प शूटर अरेस्टक्या है मामला-
  • मामला जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छत्ती का है.
  • जहां मोटरसाइकिल टकराने के विवाद में दबंगों द्वारा राजू नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
  • आरोपियों ने राजू की ट्रैक्टर के पीछे लगे हैरो से काटकर हत्या कर दी थी.
  • जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई थी.
  • आज मृतक के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.
  • मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पीड़ित परिवार को राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
  • पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.

फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छत्ती निवासी युवक शाम को बाइक से घर जा रहा था. तभी आरोपी दूसरी तरफ से ट्रैक्टर लेकर आ रहे लोगों ने पहले युवक को टक्कर मार दी फिर बाद में हैरो से काटकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने पर हम लोग न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय आये हैं.
-प्रेमचंद कर्दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details