मथुरा: सिंचाई मंत्री कर रहे थे समीक्षा बैठक, बाहर पानी की मांग के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया हंगामा - टूटा घड़ा लेकर मंत्री की बैठक के बाहर बैठे ग्रामीण
यूपी के मथुरा में पानी की समस्याओं के चलते सोमवार को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक के बाहर खेरिया गांव के ग्रामीण टूटा हुआ घड़ा लेकर लेकर बैठ गए. पानी की मांग के लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
सिंचाई मंत्री की बैठक के बाहर ग्रामीणों ने किया विरोध.
मथुरा: जनपद में सोमवार को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. तभी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरिया गांव के ग्रामीणों ने बैठक कक्ष के बाहर विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीण टूटा हुआ घड़ा लेकर पानी की मांग करने लगे. ग्रामीण पानी की समस्या का समाधान ना होने तक वहीं जीने-मरने की कसम खाने लगे.
- सोमवार को मथुरा में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे.
- तभी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खेरिया के रहने वाले ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर टूटा हुआ घड़ा लेकर मंत्री जी की बैठक के बाहर बैठ गए.
- ग्रामीण समस्या का समाधान ना होने तक वहीं बैठे रहने की बात कहने लगे.
- ग्रामीणों का आरोप है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
- जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरन बरसात का पानी जमा करके पीना पड़ रहा है.
- जिससे उनके बच्चे और पशु बीमार हो रहे हैं.
- बमुश्किल पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण वहां से हटे.