मथुरा: जिले के नोहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम को प्रधान प्रत्याशी ने वोटरों के लिए खेत पर दावत का आयोजन किया था. इस दावत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. गांव में आचार संहिता की उल्लंघन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसमें इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पथराव में सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
वोटरों को रिझाने के लिए दावत
नौझील थाना क्षेत्र के गांव मोडीलिया में प्रधान प्रत्याशी सोनू ने वोटरों को रिझाने के लिए खेत पर दावत का आयोजन किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भोजन करने के लिए पहुंचे थे. गांव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मौके पर पुलिस बल तैनात
घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पथराव के दौरान सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. पुलिस टीम पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस बल और पीएसी मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश की जा रही है.