उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल - मथुरा ताजा खबर

मथुरा के नोहझील थाना क्षेत्र में प्रधान प्रत्याशी के सर्मथकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. सर्मथक वहां हो रही दावत को रुकवाने से नाराज थे. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान दावत आदि करना आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए पुलिस वहां कार्रवाई के लिए पहुंची थी.

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव

By

Published : Apr 20, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:45 PM IST

मथुरा: जिले के नोहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम को प्रधान प्रत्याशी ने वोटरों के लिए खेत पर दावत का आयोजन किया था. इस दावत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. गांव में आचार संहिता की उल्लंघन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसमें इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पथराव में सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

वोटरों को रिझाने के लिए दावत
नौझील थाना क्षेत्र के गांव मोडीलिया में प्रधान प्रत्याशी सोनू ने वोटरों को रिझाने के लिए खेत पर दावत का आयोजन किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भोजन करने के लिए पहुंचे थे. गांव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मौके पर पुलिस बल तैनात
घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पथराव के दौरान सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. पुलिस टीम पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस बल और पीएसी मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रधान प्रत्याशी सोनू के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस टीम पर पथराव करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके पर से 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नोहझील इलाके में प्रत्याशी द्वारा वोटरों के लिए दावत का आयोजन किया गया था, जोकि आचार संहिता का उल्लंघन है. मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. किसी भी कीमत पर पुलिस के साथ अभद्रता मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैं सब लोगों से अपील करता हूं कि वर्तमान समय में पुलिस का सहयोग करें.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details