उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने पहुंचा प्रशासन

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. वहीं प्रशासन ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मना रहा है.

विकास के लिए मतदान का बहिष्कार

By

Published : Apr 18, 2019, 2:51 PM IST

मथुरा : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में एक तरफ जहां लोग बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मथुरा में ग्रामीणों द्वारा मतदान स्थल पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है. क्षेत्र में विकास न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

विकास के लिए मतदान का बहिष्कार

छाता थाना के अंतर्गत गांव नगला सपेरा में अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर गांव वाले चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि सड़क इतनी खराब है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो अस्पताल ले जाते ले जाते रास्ते में ही दम तोड़ देता है. कई वर्षों से हमने अपनी समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

वहीं मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और गांव वालों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन गांव वालों की जिद है कि जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती, तब तक हम मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details