मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के ऊधर गांव में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर मनमानी कर अपने हिसाब से राशन बांटने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो राशन डीलर मनमाने रूप में राशन को बांट रहा है. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं तो वह अभद्रता कर रहा है. राशन डीलर सत्यवीर पर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि राशन डीलर किसी भी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को उचित राशन नहीं दे रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है.
मांट थाना क्षेत्र के ऊधर गांव के राशन डीलर सत्यवीर पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मनरेगा एवं अंत्योदय कार्ड धारक को गेहूं चावल का वितरण नहीं किया जा रहा है. वहीं राशन डीलर अपनी दबंगई से महिलाओं और पुरुषों को डरा धमका कर भगा रहा है. किसी भी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को उचित राशन नहीं दे रहा है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है.