उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अवैध कब्जा हटवाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 घायल, VIDEO वायरल

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा हटवाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जेसीबी समेत पुलिस कर्मियों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

By

Published : Mar 23, 2023, 1:08 PM IST

मथुरा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला.
मथुरा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला.

मथुरा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला.

मथुरा :बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव में जमीन पर अवैध कब्जे काे लेकर 2 पक्षों में विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत पर पुलिस जेसीबी के साथ बुधवार की शाम अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कार्रवाई का विराेध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद कब्जा हटा रही जेसीबी समेत पुलिस टीम पर ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हाे गए. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पटलोनी गांव में भरतिया गांव रोड पर श्री कृष्ण हाईस्कूल विद्यालय के पीछे कई वर्षों से जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कूड़े का ढेर लगा रखा था. जमीन पर उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा था. इस संबंध में गांव के ही रहने वाले तरुण गौतम, अशोक गौतम और धर्मेंद्र गौतम ने शिकायत की थी. उन्होंने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी. इसके बाद बुधवार की शाम राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर कब्जा हटाने के लिए पहुंची. इस दौरान दूसरे पक्ष के मानिका सिंह, रमेश सिंह आदि ने विरोध जताना शुरू कर दिया. महिलाएं जेसीबी के आगे आकर खड़ी हाे गईं.

पुलिस के काफी समझाने के बाद भी वे नहीं माने. पुलिस पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. इसके अलावा जेसीबी में भी तोड़फोड़ की. हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एसपी देहात ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. आरोपियों में से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है .मुकदमे में 24 नामजद हैं. इसके अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :देवेंद्र जाट गैंग का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details