उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE BOARD RESULT: विधि गुप्ता ने मथुरा में किया टॉप, बोलीं- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनूंगी - विधि गुप्ता

यूपी के मथुरा में विधि गुप्ता ने सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप किया है. अमरनाथ विद्या आश्रम में पढ़ने वाली छात्रा विधि गुप्ता को दसवीं में 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. विधि का कहना है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है.

विधि गुप्ता ने किया टॉप.
विधि गुप्ता ने किया टॉप.

By

Published : Jul 15, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:33 PM IST

मथुरा:सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं. शहर के अमरनाथ विद्या आश्रम की छात्रा विधि गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवीं में टॉप किया है. रिजल्ट आने के बाद से ही मेधावी छात्रा को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. विधि गुप्ता ने इस बधाई का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है.

विधि गुप्ता ने किया जिला टॉप.

शहर के अमरनाथ विद्या आश्रम की पढ़ने वाली छात्रा विधि गुप्ता सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर बनीं. मध्यम परिवार की विधि पढ़ाई में हमेशा अपनी क्लास में ही नहीं स्कूल में भी टॉपर रहती थीं. उनके परिजनों ने बताया कि स्कूल से लेकर परिवार के सभी सदस्यों को विधि से काफी उम्मीदें थीं. विधि ने बताया कि वह परीक्षा के दिनों में भी घर पर आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी. उसने बताया कि कोचिंग क्लास अटेंड किए बिना सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया.

छात्रा विधि गुप्ता ने बताया कि मैं इस बधाई का श्रेय सभी लोगों को देना चाहूंगी. मेरा एक ही सपना है कि भारत में जो भी विदेशी सॉफ्टवेयर काम कर रहे हैं, वह सभी सॉफ्टवेयर इंडिया के हो. उसने बताया कि मैं आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं और देश का नाम रोशन करना चाहती हूं.

नाम किया रोशन
मेधावी छात्रा के पिता शरद गुप्ता ने बताया कि हमें अपनी बिटिया से काफी उम्मीदें थीं. आज इसने हमारा नाम रोशन किया है. विधि ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है. बेटी भी बेटों से आगे निकल सकती है, उसने आज साबित कर दिया.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details