मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला ग्यासी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति अंबेडकर जयंती के दिन हाथ में दो नली बंदूक लेकर नारेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला :बताया जा रहा है कि व्यक्ति प्रधान मलखान सिंह है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के लिए क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी को जांच सौंपी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.