मथुरा:जीआरपी सिपाहियों द्वारा मथुरा जंक्शन पर सोते हुए व्यक्ति को जूतों से मारा जा रहा है. यहां सोते हुए बुजुर्ग व्यक्ति पर जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो को एक माह पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, जीआरपी पुलिस अधिकारियों ने वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
बता दें कि 8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था. शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार किया. इसके अलावा लाखों यात्रियों ने सफर भी किया. लेकिन, यहां मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पीली चादर ओढ़ कर सो रहा था. इसी दौरान मथुरा जीआरपी थाने के दो सिपाही परविंदर और विजय कुमार वहां पहुचते हैं. इसके बाद दोनों सिपाही वर्दी का रौब उस बुजुर्ग पर दिखाना चालू करते हैं. दोनों जीआरपी के सिपाहियों ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे को टॉर्च की रोशनी से देखा. उसके बाद चद्दर ओड़े उस बुजुर्ग पर अपने अपने जूतों से पिटाई करते हैं. इसके साथ ही सिपाही बुजुर्ग व्यक्ति के पैरों पर चढ़कर उसे जूतों से दबाते हैं. वीडियो एक माह पुराना है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.