उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जंक्शन पर जीआरपी सिपाही ने सोते हुए बुजुर्ग को जूतों से मारा, वीडियो वायरल - मथुरा जीआरपी

मथुरा जंक्शन पर जीआरपी के दो सिपाहियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही स्टेशन पर सो रहे एक बुजुर्ग को जूतों से उसके पैर और पीठ पर चोट पहुंचा रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जीआरपी के दो सिपाहियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया
जीआरपी के दो सिपाहियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया

By

Published : Mar 30, 2023, 2:23 PM IST

जीआरपी के दो दबंग सिपाहियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

मथुरा:जीआरपी सिपाहियों द्वारा मथुरा जंक्शन पर सोते हुए व्यक्ति को जूतों से मारा जा रहा है. यहां सोते हुए बुजुर्ग व्यक्ति पर जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो को एक माह पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, जीआरपी पुलिस अधिकारियों ने वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

बता दें कि 8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था. शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार किया. इसके अलावा लाखों यात्रियों ने सफर भी किया. लेकिन, यहां मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पीली चादर ओढ़ कर सो रहा था. इसी दौरान मथुरा जीआरपी थाने के दो सिपाही परविंदर और विजय कुमार वहां पहुचते हैं. इसके बाद दोनों सिपाही वर्दी का रौब उस बुजुर्ग पर दिखाना चालू करते हैं. दोनों जीआरपी के सिपाहियों ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे को टॉर्च की रोशनी से देखा. उसके बाद चद्दर ओड़े उस बुजुर्ग पर अपने अपने जूतों से पिटाई करते हैं. इसके साथ ही सिपाही बुजुर्ग व्यक्ति के पैरों पर चढ़कर उसे जूतों से दबाते हैं. वीडियो एक माह पुराना है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जीआरपी सिपाही द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता का वीडियो संज्ञान में आने के बाद जीआरपी के अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों परविंदर और विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके साथ ही उनपर विभागीय कार्रवाई भी की गयी थी.

यह भी पढे़ें- Agra Video Viral: लेखपाल ने ली 35 हजार रुपये की रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details